ठंड से बचाव को कंचौसी के पंचायत भवन में खोल दिया रैन बसेरा

जीटी-७००२६ बृजेश वाथम ब्यूरो विकासखंड संहार।
०७ जनवरी २०२४
#कंचौसी,औरैया
पिछले दिनों हुई बारिश के बाद जिले में लगातार शीतलहर का दौर जारी है। जिसके चलते लोगों को परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। आम नागरिकों को रैन बसेरों का कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है। रैन बसेरा न होने से सबसे ज्यादा परेशानी मुसाफिरों एवं बुजुर्ग लोगों को हो रही है। जिन्हें ठंड के दिनों में रात काटना मुश्किल हो रही है। अधिक ठंड की वजह से लोगों की जान पर भी बन आती है। वही कंचौसी सचिवालय में बनाए गए।रैन बसेरा में प्रधान प्रमोद चौबे और पंचायत सेक्रेटरी सुधीर पटेल द्वारा दस गद्दे और रजाई का प्रबंध किया गया।
वहीं रैन बसेरा में लोगो को चाय का भी प्रबंध किया गया।इसके अलावा यहां पर सफाई का विशेष ध्यान दिया गया है। उन्होंने बताया यहां इस अस्थाई रैन बसेरा में पुरुष महिला को रुकने के लिए कक्ष सभागार अलग-अलग व्यवस्था की गई है। ठहरने वालों के लिए बुनियादी सुविधाएं चारपाई गद्दा रजाई पेयजल व्यवस्था प्रकाश व्यवस्था सुलभ शौचालय की सुविधा प्रदान की गई है। रुकने वाले व्यक्तियों को कोई असुविधा न हो इसके लिए विशेष ध्यान रखा गया है। ठंड से बचाव के लिए रैन बसेरा के पास अलाव की भी व्यवस्था की गई है। नियमित रूप से महिला पुरुष की ड्यूटी लगाई गई है। गांव और कस्बे में कोई बेघर बेसहारा असहाय बाहरी आगंतुक रैन बसेरा में निःशुल्क रूप से रुक सकता है।लोगो को किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होने देंगे।सर्द मौसम के मद्देनजर बेघर, बेसहारा व दूरदराज से आये यात्रियों व राहगीरों को सर्दी की रात गुजरने के लिए अस्थाई रैन बसेरा बनाया गया है।इस कार्य में प्रधान प्रतिनिधि भूरे चौबे,उमेश चौबे,कुलदीप तिवारी रज्जन तिवारी,सहित समस्त ग्रामीणों ने प्रधान के इस कार्य की सराहना की।