नीम के पेड़ में अधेड़ ने फांसी लगाकर दी जान

जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरो रिपोर्ट औरैया।
05 जनवरी 2024
#बेला,औरैया।
थाना क्षेत्र के औरैया मार्ग स्थित ग्राम नीमहार क्षेत्र के एक खेत में नीम के पेड़ से लटककर एक अधेड़ युवक ने अपनी जान दे दी। दोपहर लगभग 2 बजे खेत पर गये किसानों ने शव को पेड़ से लटकता देख घटना की सूचना थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष सुधीर भारद्वाज ने शव को कब्जे में लेकर उच्चाधिकारियों समेत आस-पास के गाँव में सूचना दी।
मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी बिधूना अशोक कुमार ने ग्रामीणों से पूंछतांछ की तो पता चला कि युवक का नाम कल्लू (52) पुत्र स्व. रामबाबू निवासी मल्हौसी के रूप में शिनाख्त हुई। घटना की सूचना पर पहुंचे पुत्र राज ने बताया कि पिता रात्रि में घर पर नीचे सो गये थे, वह ऊपर पर सोया था। सुबह 8 बजे उठा तो घर मे पिता को न देख खोजबीन शुरू की। लेकिन कहीं पता नही चला दोपहर में ग्रामीणों से पिता के द्वारा आत्महत्या कर लेने की जानकारी मिली है। कल्लू के दो पुत्र शिवा व राज है, चार पुत्री कुंती, आरती, क्रांति व प्रियंका है। तीन पुत्रियों की शादी हो गई है, प्रियंका की शादी नही हुई है। पत्नी की मृत्यु 8 वर्ष पूर्व बीमारी से हो गई थी। क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि शव की शिनाख्त करा ली गई है। मौत का कारण अभी स्पष्ट नही है। परिजनों की सूचना पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।