पुखरायां में भगवान जगन्नाथ, सुभद्रा और बलभद्र की निकली गयी शोभा यात्रा , लोगो ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत

गौरियॉपुर आश्रम से पधारे श्री श्री परम श्रद्धेय देव नारायण जी महाराजके द्वारा दिया गया आशीर्वाद
डोली यात्रा में केन्द्रीय राज्य मंत्री और उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री भी हुए शामिल ।
ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
पुखरायॉ
पुखरायां कस्बे में गोपाल सेवा समिति के द्वारा भगवान जगन्नाथ, सुभद्र,बलभद्र की झांकी शोभायात्रा के साथ निकाली गईं जिसमे गौरियॉपुर आश्रम से पधारे श्री श्री परम श्रद्धेय देव नारायण जी महाराज केंद्रीय राज्य मंत्री भानु प़साद वमां , और उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री भोगनीपुर विधानसभा के विधायक राकेश सचान सहित कस्बे और क्षेत्र के सैकड़ो महिला व पुरुष लोग शामिल हुए। जो एक परिवेश में दिखाई दिए व राधा कृष्ण के वेष में कलाकारों ने नृत्य और कला से मन मोह लिया।

वही जगह जगह यात्रा के बीच में महिलाओ ने डांडिया खेला।
ओमर वैश्य समाज द्वारा भगवान के रूप में जगन्नाथ की डोली यात्रा निकाली जाती रही है। पुखरायां नगर के मुख्य मार्ग पर स्थित शहनाई बिला गेस्ट हाउस से रविवार को पुखरायां मे ओमर वैश्य सेवा समिति द्वारा भगवान जगन्नाथ की डोलीयात्रा उनके अनुयायियों के द्वारा निकाली गई जगह जगह डोली यात्रा का पुष्प वषां कर स्वागत किया गया जैसे ही डोली यात्रा पुखरायां बस अड्डे के निकट पहुंची यात्रा में शामिल केन्द्रीय राज्य मंत्री भानु प्रताप वर्मा और उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान को ओमर वैश्य सेवा समिति के अध्यक्ष बालकिशन ओमर ध़ुव ओमर एवं विक्की ओमर , के द्वारा जगन्नाथ स्वामी की मूर्ति प्रतीक चिन्ह के रूप में भेंट की गई, वही बस अड्डे के निकट यात्रा में चल रहे हजारों की संख्या में समाज के पुरुषों एवं महिलाओं को जगह-जगह लगे विभिन्न प्रकार के स्टालों से प्रसाद वितरण किया गया व मिष्ठान खिलाकर यात्रा में चल रहे लोगों का स्वागत किया गया उसके बाद पुखरायां के मुख्यमार्ग से होते रेलवे स्टेशन तिराहे मौहर देवी मन्दिर से होते हुए अपने समापन स्थल की ओर बढती रही वही डोली यात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया यात्रा का समापन संत सुआ बाबा मन्दिर में पहुंचकर हुआ, जहाँ भगवान जगन्नाथ की आरती कर प़साद वितरण किया गया पुखरायां नगर में ओमर वैश्य समाज द्वारा निकाली गई भगवान जगन्नाथ डोली यात्रा के दौरान पुखरायां पालिकाध्यक्ष के अध्यक्ष पूनम दिवाकर प्रतिनिधि करुणा शंकर दिवाकर, बाल किशन ओमर, ध़ुव ओमर विनय ओमर विजय ओमर गौरी शंकर ओमर प़हलाद सचान ,हरीकृष्ण ओमर एडवोकेट, सौरभ ओमर, राजेंद्र प्रसाद गोयल,विक्की ओमर, अक्षय त्रिवेदी समाजसेवी गोविन्द मिश्रा आशीष गोयल,सत्यनारायण ओमर, शैलेन्द्र ओमर जगन्नाथ ओमर, मुकेश गोयल,लक्की ओमर, युगल नारायण ओमर, अशोक कुमार ओमर , रामकुमार ओमर, शरद ओमर, रजत ओमर, सुधीर ओमर ,आनंद ओमर मोनू ओमर ,माया देवी गोयल, रेखा गौङ बिन्नी ओमर कामिनी ओमर और पूनम गुप्ता सुप़िया ओमर ऊषा देवी ओमर सहित हजारो की संख्या में लोग शमिल हुए। वही यात्रा के दौरान पुखरायॉ चौकी प़भारी अनुज अवस्थी भोगनीपुर कोतवाली से देवेन्द्र विक़म सिंह कोतवाल दिलीप कुमार बिद॔ अपनी टीम के साथ व्यवस्था में दिखाई दिए