गुम शुदा की तलाश

ग्लोबल टाइम्स 7,0014 डिजिटल न्यूज नेटवर्क संवाददाता शिव शंकर मलासा भोगनीपुर कानपुर देहात
सूचना
कानपुर देहात के अंतर्गत पुखरायां में श्याम नगर मण्डी पुखरायां का रहने
वाला लड़का मानवेंद्र पुत्र श्री राजेन्द्र प्रसाद जिसकी उम्र लगभग 25 वर्ष, रंग गेहुंआ, कद लगभग 5 फुट5 इंच और कपड़ा जीन्स शर्ट पहने हुए है।वह घर से दावत खाने के लिए 6/12/2023 को वृन्दावन गार्डन डींघ, छतेनी शादी में गया था वहीं से या रास्ते से कहीं लापता हो गया है।

जिसकी गुम शुदा तलाश की रिपोर्ट भोगनीपुर थाना मे दर्ज कराई गई है। जिस भाई को पता चले या जानकारी हो निम्न नंबरों पर सूचित करे, सूचना देने वाले को उचित ईनाम दिया जायेगा।
थानाध्यक्ष, 9454403693,
चौकी इंचार्ज देवीपुर 7017399725,
राजेन्द्र प्रसाद मण्डी 8948413551,7219376831
कानपुर देहात के जिस भाई को दिखे तो शीघ्र सूचित करने की कोशिश करे।