क्रासिंग पर एक घंटे तक जाम में फंसे रहे राहगीर

ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम कंचौसी, कानपुर देहात संवाददाता प्रफ़ुल्ल शुक्ला।
कस्बे की पूर्वी रेलवे क्रासिंग पर फाटक बंद रहने से आए दिन घंटों जाम की स्थिति बनी रहती है। शुक्रवार दोपहर को फाटक बंद रहने से करीब एक घंटे तक राहगीर जाम में फंसे रहे।
दिल्ली-हावड़ा रूट पर प्रत्येक 10 मिनट में ट्रेनों के गुजरने से अक्सर फाटक बंद रहता है। कुछ मिनट के लिए खुला फाटक सायरन बजते ही बंद हो जाता है। शुक्रवार दोपहर 12 बजे के बाद डीएफसी ट्रैक से दो मालगाड़ियों को पास करने के लिए क्रासिंग को बंद किया गया लेकिन इसके बाद दिल्ली-हावड़ा रूट से नीलांचल एक्सप्रेस, नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस, सीमांचल एक्सप्रेस, नेता जी एक्सप्रेस, कानपुर सेंट्रल गाजियाबाद स्पेशल मेमू एक्सप्रेस, सहित लगातार 6 ट्रेनों के गुजरने के चलते क्रासिंग बंद रही।फाटक खुलते ही दोनों ओर खड़े वाहन सवारों ने जल्दबाजी करने में जाम की स्थिति बन गई। जिसके चलते राहगीर दोपहर 1 बजे तक जाम में फंसे रहे। स्टेशन अधीक्षक शैलेंद्र कुमार ने बताया ट्रेनों के ज्यादा आवागमन होने के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है।पुलिस की मदद से जाम को खुलवा दिया गया है। यातायात अब सामान्य है।