उत्तर प्रदेशलखनऊ

लाइन फाल्ट होने से 10 घंटे बाधित रही विद्युत आपूर्ति।

आए दिन बाधित होती है विधुत आपूर्ति

ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम कंचौसी औरैया संवाददाता प्रफुल्ल शुक्ला।

असेनी फीडर से जुड़े बिहारीपुर पावर हाउस में मैन लाइन में आई खराबी के कारण बुधवार को कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति 10 घंटे ठप रही। इससे नगरवासियो व ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ा। दैनिक कार्य भी प्रभावित हुए। लोगों ने बताया आए दिन खराबी बनी रहती है।जिससे लोगो का जीना मुहाल हो गया है। बुधवार की सुबह करीब ग्यारह बजे कंचौसी कस्बे में मैन लाइन में फाल्ट होने से कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। जिससे बिहारीपुर, जमौली, कंचौसी गांव, चंद्रपुर, बिनपुरापुर, सहायपुर, प्रसाद पुरवा, रोशनपुर सहित 10 गावों के लोग परेशान रहे।विद्युत विभाग के कर्मचारी फाल्ट को सही करने में लगे रहे। इस कारण ग्रामीण और कस्बे को बिजली सप्लाई करने वाले सारी मशीनें बंद रही। जिससे सप्लाई बंद रही। बीती रात्रि 8 बजे के बाद विधुत आपूर्ति बहाल हो सकी। वही बीती रात्रि 1 बजे के बाद विधुत आपूर्ति 3 घंटे तक बाधित रही जो कि गुरुवार सुबह 4 बजे के बाद आई।उपभोक्ताओ ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से विद्युत सप्लाई की समस्या से निजात दिलाने की मांग की। वहीं जेई सतीश जयसवाल ने बताया कि 11 हजार मेन लाइन में कंचौसी के पास फाल्ट होने से विधुत आपूर्ति बाधित रही थी, फाल्ट को दुरस्त कर विधुत आपूर्ति को बहाल कर दिया गया है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button