विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत वर्चुअल के माध्यम से मुख्यमंत्री ने किया संबोधित,सभी ने सुना

मुज्य अतिथियों ने लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं के दिए अधिकार पत्र एवं आवास की चाबी
जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरो रिपोर्ट औरैया।
12 दिसंबर 2023
#औरैया।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जनपद के विभिन्न विकासखंड के विभिन्न ग्राम पंचायतों में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसके तहत भाग्यनगर ब्लाक की ग्राम पंचायत कनारपुर में पूर्व कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत, पंचायत प्रकोष्ठ के जिलासंयोजक कमलेश अवस्थी ने और शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक राजेश अग्निहोत्री ने भटपुरा के मजरा सुजानपुर में महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मंजू चौहान ने, अछल्दा क्षेत्र में व जिला प्रभारी आनंद सिंह ने भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के संबंध में अवगत कराया तथा कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायतों में विभिन्न योजनाओं से अच्छादित किए जाने के लिए पात्रता के अनुरूप पंजीकरण की कार्रवाई की गई जिससे उन्हें योजनाओं का समय से लाभ मिल सके। इस अवसर पर पूर्व से पंजीकृत योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को योजना से लाभान्वित किए जाने के लिए मुख्य अतिथियों ने अधिकार पत्र एवं आवास की चाबी आदि भी उपलब्ध कराई। साथ ही विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रमों में आमजन को एल ई डी वैन के माध्यम से योजनाओं की जानकारी दिए जाने के साथ पात्रों का पंजीकरण किया गया और उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का वर्चुअल संबोधन भी सभी ने सुना। अंत में खेतो पर ड्रोन के जरिए छिड़काव भी किया गया।