जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष सुनील दुबे ने कथावाचक रामश्याम तिवारी को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया

ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम कंचौसी औरैया संवाददाता प्रफुल्ल शुक्ला।
कंचौसी क्षेत्र के गांव नोगवा में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में पधारे औरैया बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री सुनील दुबे जी ने कथावाचक राम श्याम तिवारी एवं परीक्षित योगेंद्र कुमार दीक्षित को पगड़ी और पटका पहनाई ।और साथ मे मौजूद रहे देवेंद्र चतुर्वेदी , विकास चंद्र दुबे , अमरनाथ दुबे ,यज्ञ दत्त दीक्षित , देवनारायण दीक्षित , कथा आयोजक अरुण दीक्षित,अनुज दीक्षित रजनीकांत तिवारी ब्यूरो चीफ सत्ता एक्सप्रेस उपेंद्र चतुर्वेदी प्रधानाचार्य संजय यादव , अवधेश यादव , ओमजी पाण्डेय , अनिरुद्ध दुबे , आलोक दुबे सैकड़ों लोग मौजूद रहे । कथावाचक रामश्याम तिवारी महाराज तीसरे दिन भगवान के नाम महिमा का महात्म्य बताया गया । कथा आयोजक योगेंद्र दीक्षित ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा के सुनने मात्र से प्राणियों के द्वारा किए गए जीवन भर के पाप से मुक्ति मिल जाती है। कथा 14 दिसंबर तक चलेगी। 15 दिसंबर को यज्ञाहुति व भंडारा का आयोजन किया गया है।






