उत्तर प्रदेश

प़धानमत्री शहरी आवास योजना के अतंगत लोगों की भूमि का हुआ पूजन

जनपद में 14714गरीबों व वंचितो को मुहैया होंगे आवास

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात

कानपुर देहात
08 दिसंबर 2023

जिला नगरीय विकास अभिकरण कानपुर देहात द्वारा संचालित प्रधानमंत्री आवास योनजा (शहरी) के अन्तर्गत विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद की नगरीय निकायों में अनाराम्भ आवासों का भूमि पूजन कार्यक्रम आज दिनांक 08.12.2023, को मा0 अध्यक्ष नगर पालिका परिषद पुखरायां द्वारा किया गया है। इसी क्रम में नगर पंचायत रूरा, अकबरपुर, शिवली एंव रसूलाबाद में मा0 जनप्रतिनिधि एंव लाभार्थियों द्वारा भूमि पूजन का कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया है।
उक्त के अतिरिक्त भूमि पूजन कार्यक्रम के तत्वाधान में नगर पालिका परिषद पुखरायां में राकेश सचान मा0 कैबिनेट मंत्री उ0प्र0 शासन द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अन्तर्गत दिनांक 09.12.2023 को भूमि पूजन व लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसी प्रकार योजनान्तर्गत दिनांक 10.12.2023 को नगर पंचायत राजपुर में अजीत पाल सिंह मा0 राज्यमंत्री उ0प्र0 शासन एंव मा0 अध्यक्ष नगर पंचायत राजपुर कानपुर देहात द्वारा किया जायेगा।
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अन्तर्गत जनपद कानपुर देहात में 14714 गरीबो एंव वंचित को अपना पक्का घर मुहैया कराया गया है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button