उत्तर प्रदेशलखनऊ

अशाेक पांडेय चाैथी बार बैसवारा ब्राम्हण उत्थान समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित

ग्लोबल टाइम 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव ब्यूरो
फुन्नी त्रिपाठी

-आयाेजित बैठक में विश्व वैदिक सम्मेलन की सफलता पर जताया आभार

उन्नाव तहसील बीघापुर छांछीराई खेड़ा ,सुमेरपुर में 23 नवंबर काे आयाेजित हुये बारहवें विश्व वैदिक सम्मेलन के सफल आयाेजन के लिए तहसील बीघापुर क्षेत्र के छांछीराईखेडा स्थित लाेटस कान्वेंट स्कूल में आभार समारोह व आम सभा की बैठक का आयाेजन हुआ। समारोह में आमसभा की व कार्यकारिणी की बैठक में अशाेक पांडेय काे सर्वसम्मति से समिति का राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। आम सभा ने नई कार्यकारिणी के गठन पर भी माेहर लगाई। नई कार्यकारिणी में चार सदस्य गाैरव अवस्थी, रामजी पांडेय, अवधेश बाजपेई, ललित शुक्ला शामिल हुये।


निर्वाचित समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक पांडेय ने सहयोगीयाें, कार्यकर्ता व क्षेत्रीय लाेगाें के प्रति आभार जताते हुये कहा कि हिंदूओ़ की एकजुटता और क्षेत्रवासियों का बेहतर सामंजस्य कार्यक्रम काे सफल बनाने में महत्वपूूर्ण साबित हुआ है। कार्यक्रम में लाेगाें का बेहतर सहयोग मिला जिससे समिति काे मजबूती मिली है। सेवानिवृत शिक्षक वीडी सिंह ने बैठक में कहा कि समिति में सभी वर्गों के लाेगाें काे शामिल किया जाये।

सेवा निवृत्त शिक्षक प्रमाेद नारायण व्दिवेदी, जागेश्वर अवस्थी, आनंद माेहन व्दिवेदी, रामहेत सिंह ने भी बैठक काे संबोधित कर अपने विचार रखे। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि योगेश बाजपेई,आशू बाजपेई, गाैरव अवस्थी, विनोद सिंह, कमल किशाेर दीक्षित, पिंशू सिंह, माेनू सिंह, जुगुल मिश्रा,शानू अवस्थी,मुन्ना सिंह बक्सर , प्रदीप पांडेय, अंकुर तिवारी,हरिनाम सिंह, ललित शुक्ला, प्रशांत तिवारी, बच्चा सिंह, खूंटी दादा,रज्जन तिवारी, मनाेज पांडेय, अंकित पांडेय, दीपक शुक्ला, निशाकांत दीक्षित, फुन्नी त्रिपाठी, दिवाकर सिंह, दुर्गेश सिंह, निसमेत सैकडों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button