उत्तर प्रदेश

घर की छत का लेंटर डलवाने में दबंग बन रहे रोड़ा।

ग्लोबल टाइम्स7 डिजिटल न्यूज नेट वर्क, सहार ब्लॉक रिपोर्टर बृजेश बाथम

बेला/ सहार,औरैया
ग्राम धुन्नू का पुरवा, बटेरा निवासी राजकुमार पुत्र सोनेलाल ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाई है कि उसका बेला में अधूरा पड़ा मकान उसके लिए मुशीवत बना हुआ है।लगभग 20 दिन से उसका सरिया,सीमेंट,मौरम तथा अन्य मेटेरियल घर के आस पास पड़ा हुआ है लेकिन कुछ दबंग लोग उसे छत का लेंटर नहीं डालने दे रहे है।यहीं के निवासी रविद्र कुमार,सुभाष,वीरू ब एक महिला लाठी,डंडे ब अन्य धारदार औजार लेकर आ जाते है और धमकियां दे रहे है कि यदि मकान के पास आए तो जान से मार देगे।मालूम हो कि पीड़ित राजकुमार एक सीधा सदा व्यक्ति है और बेला थाने में चौकीदार के पद पर कार्यरत है।राजकुमार ने यह भी बताया कि शासन द्वारा उसे मकान की छत का लेंटर डलवाने में कोई रोक नहीं है लेकिन ऊक्त दबंग लोग शासन प्रशासन द्वारा दिए हुए आदेश को कतई मानने को तैयार नहीं है।पीड़ित का कहना है कि दबंगों का पुराना इतिहास है कि लोगो को झूठे मुकदमे में फसाकर उनसे रकम बसूलना।पीड़ित का कहना है कि उसकी शासन प्रशासन द्वारा मदद की जरूरत है ताकि वह बिना किसी विवाद के घर का निर्माण कार्य करवा सके।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button