छात्र-छात्राओं को मिले स्मार्टफोन,मोबाइल पाकर खिले चेहरे

जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरो औरैया।
27 नवंबर 2023
#औरैया।
उत्तर प्रदेश सरकार की स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के तहत श्याम सुंदर प्यारे लाल गुप्ता महाविद्यालय याकूबपुर में स्मार्टफोन वितरण किए गये।
शासन की ओर से स्नातक तृतीय वर्ष में अध्ययन कर रहे छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम सोमवार को कस्बा स्थित श्याम सुंदर प्यारे लाल गुप्ता महाविद्यालय में किया गया। स्मार्टफोन पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। छात्र-छात्राओं ने बताया कि आज के जमाने में मोबाइल फोन से शिक्षा लेना बेहतर है। क्योंकि बहुत सी ऐसी जानकारियां हैं जो कि नेट द्वारा आसानी से ली जा सकती हैं। उक्त मौके पर मुख्य अतिथि अनिल गुप्ता प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भारतीय जनता पार्टी, कालेज के संस्थापक रामशरण गुप्ता, प्रबंधक प्रदीप गुप्ता व विकास त्रिपाठी, प्रदेश अध्यक्ष सवर्ण समाज सेवा संस्थान, वासुदेव प्रजापति जिला पंचायत सदस्य,मयंक चतुर्वेदी जिला कार्यकारिणी सदस्य भाजपा, टीटू भदोरिया जिला उपाध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा अवनीश पांडे राजा सिंह राजपूत डॉ सत्येंद्र चौहान डॉ नरेंद्र डायरेक्टर यूनीक क्लासेस कानपुर राजा राणा राम प्रकाश यादव, जेई सहाव हाथों स्मार्टफोन वितरित किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि कहा कि छात्र छात्राएं देश के भविष्य के निर्माता हैं। जिसका प्रारंभ अच्छे संस्कार और शिक्षा से होता है। प्रदेश सरकार ने छात्राओं के अध्ययन को सुगम बनाने के लिए यह कदम उठाया है। उन्होने छात्राओं से आवाहन किया कि वह स्मार्टफोन का सदुपयोग कर अपनी शिक्षा को बेहतर बनाएं। इस मौके पर 72 छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किये गये। इस मौके पर कॉलेज स्टाप एवं समस्त छात्र व छात्राएं मौजूद रहे।