उत्तर प्रदेशलखनऊ

सूखे माइनर पलेवा को परेशान किसान,सरसो में भी पानी लगाने को परेशान किसान

गेहूं की बुआई हो रही लेट

ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम कंचौसी औरैया संवाददाता प्रफुल्ल शुक्ला।

मंगलपुर और दहगांव माइनरो में पानी ना आने से किसानों को सिंचाई का पानी नहीं मिल रहा है। निजी नलकूप से किराये पर पानी चलवाकर किसान खेतों का पलेवा कर रहे हैं। जमौली, कंचौसी गांव, बिहारीपुर,चंद्रपुर, चमरौआ, अजमतपुर, अंगनूपुरवा बिनपुरापुर, प्रसाद पुरवा, रोशनपुर, सहायपुर, अजमतपुर, ढिकियापुर आदि गावों में किसान माइनर से ही सिंचाई करते हैं।महेश , छोटे, श्याम, दसरथ, अमित, कमलेश,विनय,मुकेश,अशोक, कैलाश,सहित कई गांव के किसान माइनर के पानी पर फसल की सिंचाई में आश्रित हैं। इस समय गेहूं की बुआई करने के लिए खेतों का पलेवा करने की जरूरत है। गेहूं की बुआई के लिए खेतों का पलेवा नहीं हो पा रहा है। इस समय फसल के बुआई का समय है।क्षेत्र में सिंचाई का दूसरा साधन भी नहीं है। दूर-दराज लगे निजी नलकूपों में या तालाबों से पाइप जोड़कर किराया से पलेवा का काम किया जा रहा है। जेई मनीष कुमार ने बताया दिसंबर के पहले सप्ताह में माइनरों में पानी छोड़ा जायेगा।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button