विद्यार्थी परिषद ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का फूंका पुतला, कार्रवाई की मांग

जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
08 नवंबर 2023
#औरैया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् द्वारा सुभाष चौराहा पर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का पुतला फूंककर कार्यवाही की मांग है।
जिला संयोजक सुदीप चौहान ने बताया कि बीती 2 नवम्बर को बीएचयू में अराजकतत्वों द्वारा कैंपस में छात्रा के साथ छेड़छाड़ की घटना होती है। तीन तारीख को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवम् पूर्व विधायक अजय राय प्रेस वार्ता के दौरान इस घटना पर विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार बताते हुए राष्ट्रवादी संगठन पर मिथ्या आरोप लगाकर प्रशासन को जांच से भटकाने का काम किया जाता है। जिस संबंध आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् औरैया द्वारा सुभाष चौराहा पर अजय राय का पुतला फूंककर उन पर कार्यवाही की मांग करती है। आगे सुदीप चौहान ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन पर बिना किसी ठोस सबूत के इस प्रकार के निराधार आरोप लगाना बिल्कुल गलत है। विद्यार्थी परिषद् चरित्र निर्माण से राष्ट्र पुर्ननिर्माण की अपनी 75 वर्षों की ध्येय यात्रा पूर्ण कर चुका है। ऐसे में इस प्रकार के निराधार आरोप लगाने वाले पर कार्यवाही होनी चाहिए। इस दौरान विभाग संयोजक कुलदीप सेंगर, तहसील संयोजक भानु प्रताप, आशीष चौबे, रामजी बाजपेई, अंकित कुमार, चेतन पाठक, सूर्य प्रताप, पावस, रोहित, उत्तम पोरवाल, अभय गुप्ता, हर्ष सक्सेना, विशाल सिंह, उत्कर्ष विश्नोई, आदर्श सेंगर, आशुतोष तिवारी, अंकुर, शिवगोपाल समेत आधा सैकड़ा लोग उपस्थित रहे।