अवैध पटाखे भंडारण में लगी आग बस्ती के लोगों में दहशत

आखिर बस्ती के बीच में अवैध पटाखो भंडारण कैसे जॉच का विषय
पटाखों से लगी आग की तेज आवाज सुनकर मोहल्ले के रहने वाले लोगों में हुई दहशत मचा हाहाकार
कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने बुझा पाई आग
ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
कानपुर देहात
पुखरायां
कस्बा पुखरायां में पुरानी बस्ती स्थित अवैध रूप से रखे हुए पटाखों से एक मकान में आग लग गई वहीं अचानक बम फटने की आवाज में सुनकर मोहल्ले के लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए और भागने लगे
आपको बताते चलें दीपावली नजदीक होने पर अवैध रूप से पटाखों का भंडारण लोग करते हैं वहीं अवैध रूप से रखे हुए पटाखे में कल रात अचानक आग लग गई
पुखरायां के नेतराम गली लोहिया नगर निवासी श्याम मनोहर के घर में देर शाम अचानक पटाखे फूटने लगे जिसकी आवाजों की सुनकर मोहल्ले के लोग सत्य में आ गए पटाखे में आग लगने की जानकारी जैसे ही मूल्य वालों को ही मोहल्ले में अपरा तफरी मच गई वहीं पुलिस को जानकारी दी गई फायर स्टेशन से फायर कर्मी वह आपको कराया चौकी इंचार्ज अनुज स्वास्थ्य टीम के साथ मौके पर पहुंचे बड़ी मशक्कत के बाद फायर कर्मियों ने आग पर काबू पाया मोहल्ले वालों ने बताया की अवैध पटाखों का भंडारण की जानकारी नहीं थी वही मोहल्ले वालों ने विरोध किया यदि समय रहते आग पर नियंत्रण नहीं हो पता तो मोहल्ला लोहिया नगर में बड़ी घटना घट सकती थी चौकी इंचार्ज अनुज अवस्थी ने बताया की अवैध पटाखों का भंडारण की जानकारी नहीं थी वहीं इतना बड़ा भंडारण कैसे किया गया जांच का एक विषय है वही तलाशी लेने पर मकान में भारी मात्रा में पटाखों का अवैध भंडारण मौजूद था वही इस प्रकरण में चंदन नामक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है फायर स्पेक्टर कपिल शाहर ने बताया की दीवाली के त्यौहार के चलते अस्थाई दुकानों की लगाने की अनुमति दी जाती है लेकिन भंडारण की अनुमति नहीं होती है जबकि केवल दीपावली पर बिक्री का ही अस्थाई लाइसेंस दिया जाता है जबकि यह सोच का विषय है की स्थाई लाइसेंस न होने के बावजूद भी इतना बड़ा भंडारण कैसे हुआ और भंडारण होने के बावजूद भी सुरक्षा का इंतजाम नहीं किया गया