उत्तर प्रदेशलखनऊ
सरदार वल्लभभाई पटेल की मनाई गई जयंती बच्चों की निकली रैली

जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
31 अक्टूबर 2023
#बिधूना,औरैया।
अछल्दा कस्बे के परिषदीय विद्यालयों में मंगलवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती श्रद्धा के साथ मनाई गई इस मौके पर शिक्षकों व छात्र-छात्राओं द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई और उनके योगदान की सराहना किया जाने के साथ उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया गया। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय अछल्दा के शिक्षकों और छात्र-छात्राओं द्वारा कस्बे की सड़कों पर प्रभात फेरी निकाल कर सरदार वल्लभ भाई अमर रहे भारत माता की जय के नारे लगाए गए। इस कार्यक्रम के मौके पर प्रधानाध्यापक ओमकार पांडे शिक्षिका रजनी सिंह के साथ ही स्कूलों की छात्र-छात्राएं शामिल रहे।