माता वैष्णो के दर्शन भक्तों को कराए गए

शारदीय नवरात्र में 9 दिन के कार्यक्रमों के उपरांत माता के सुंदर झांकी सजाई गई
ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
कानपुर देहात के कस्बा पुखरायां में मौहर देवी मंदिर में मौहर देवी आरती मंडल के द्वारा शारदीय नवरात्र मेला का आयोजन किया गया जिसमें माता का भव्य श्रृंगार प्रतिदिन व पूजन अर्चन किया गया वहीं नवमी को हवन कन्या भोजन व भंडारे का आयोजन किया गया विजयदशमी को मौहर देवी आरती मंडल के द्वारा गुफा से भक्तों को माता वैष्णो देवी का दर्शन कराया गया वही दर्शन करने वालों की लंबी-लंबी लेने लगी हुई थी आरती मंडल के द्वारा महिला व पुरुष के लिए अलग-अलग लाइनों से माता के दर्शन कराए जा रहे थे वहीं बुधवार को मौहर देवी मंदिर के प्रांगण में रात्रि जागरण का आयोजन भी किया जा रहा है जिसमें विनोद शर्मा एंड पार्टी के द्वारा माता के भजनों का गुणगान का आनंद भक्त ले सकेंगे यह जानकारी आरती मंडल के ब्रज किशोर अग्रवाल के द्वारा दी गई