उत्तर प्रदेशलखनऊ

देवी मां का स्वरूप कन्याओं का किया गया पूजन

ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज नेट वर्क,ब्लॉक रिपोर्टर बृजेश बाथम
कंचौसी औरैया
कस्बा कंचौसी में नवरात्रि के अंतिम दिन आज माताओं और बहनों ने देवी स्वरूप कन्याओं का पूजन आरती और फल आदि खिलाकर माता के नौ स्वरूपों के दर्शन कर अपने मन और घर को पवित्र किया।पूरे कस्बे में आज सुबह से ही कन्याओं की घर घर पूजा और आरती की जा रही है।पूरा कस्बा मंदिरमय हो गया है। ऐसा कहा जाता है कि नवरात्रि में कन्याओं की पूजा अर्चना से साक्षात माता घर में किसी न किसी रूप में प्रवेश कर दुख और दरिद्रता को दूर करती है। इसलिए नवरात्रि के इन पवित्र दिनों लोग माता की झांकियां ,कीर्तन ,भंडारा,प्रसाद और दान आदि करने को विशेष महत्व देते हैं।
जय माता की।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button