औरैया हिंदी प्रोत्सहन निधि का 23 वां सारस्वत सम्मान समारोह आठ को

कार्यक्रम के दौरान ग्रंथ का होगा लोकार्पण एवं अतिथियों का सम्मान
जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
06 अक्टूबर 2023
औरैया। औरैया हिंदी प्रोत्साहन निधि का 23 वां सारस्वत सम्मान समारोह 8 अक्टूबर 2023 को समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। यह कार्यक्रम स्थानीय चौधरी विशंभर सिंह भारतीय इंटर कॉलेज औरैया में रविवार को प्रातः 9:30 बजे से आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विद्वत्वरेण्य डॉ बलवंत राय शांतिलाल जानी माननीय कुलपति डॉ हरी सिंह गौर केंद्रीय, विश्वविद्यालय सागर मध्य प्रदेश, माननीय कुलपति जनार्दन राय नागर विश्वविद्यालय उदयपुर राजस्थान एवं विशिष्ट अतिथि मनीषीप्रवर प्रदीप गुप्त वरिष्ठ अधिवक्ता उच्च न्यायालय इलाहाबाद एवं विशिष्ट आमंत्रित गीतऋषि बलराम श्रीवास्तव किशनी मैनपुरी उत्तर प्रदेश तथा समारोहाध्यक्ष मनीषीप्रवर डॉ जीवन शुक्ल वरिष्ठ साहित्यकार एवं प्रखर वक्ता पूर्व प्राचार्य पी एस एम कॉलेज कन्नौज उत्तर प्रदेश होंगे। समारोह के दौरान युगांतर श्री दौलत सिंह कुशवाहा वाग्प्रवाह- डॉ अनिल कुमार विश्वकर्मा (संपादक) ग्रंथ-लोकार्पण पर करेंगे।
उपरोक्त आशय की जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर धर्मेंद्र प्रताप सिंह, व्यवस्थापक राम मोहन त्रिपाठी, अंजनी कुमार चतुर्वेदी महासचिव ने मीडिया को देते हुए बताया कि समारोह के दौरान अनुराग मिश्र असफल कार्यकारी-अध्यक्ष, व्यवस्थापक डॉ कुश चतुर्वेदी, विशिष्ट सहयोगी व डॉ प्रभा चतुर्वेदी अध्यक्ष होगी। इसके अलावा स्वाताध्यक्ष सौरभ भूषण शर्मा होगे, कार्यक्रम का संचालन डॉ गोविंद द्विवेदी करेंगे। इस मौके पर न्यासी अमरनाथ बरुआ व प्रद्युम्न चतुर्वेदी मौजूद रहेंगे। औरैया हिंदी प्रोत्साहन निधि न्यास सम्मान-समारोह की दौरान डॉ अवधेश कुमार वर्धा (महाराष्ट्र) पंडित राम सिंह चतुर्वेदी साहित्य-शिखर-पुरुष सम्मान-राम अवतार शर्मा इंदू फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश, पंडित धर्म नारायण त्रिपाठी संस्कृत गौरव सम्मान- डॉक्टर रामकृपाल वर्धा (महाराष्ट्र) पंडित शिवदत्त चतुर्वेदी साहित्य भूषण सम्मान- डॉ भगवती प्रसाद मिश्रा, अतीत आगरा उत्तर प्रदेश, न्यायमूर्ति प्रेम शंकर गुप्त विशिष्ट हिंदी सेवा सम्मान-डॉ नरेंद्र कुमार गोड्डा (झारखंड) डॉ उषा किरण सिंह साहित्य सागर सम्मान-डॉ विजय कुमार भदौरिया रायबरेली उत्तर प्रदेश,पंडित रामकृष्ण तिवारी विशिष्ट हिंदी-सेवी सम्मान- डॉ रमाकांत राय इटावा उत्तर प्रदेश, आनंद प्रिय अवस्थी स्मृति सम्मान-डॉ संजय कुमार यादव आजमगढ़ उत्तर प्रदेश, श्रीमती गंगा देवी विश्वकर्मा स्मृति सम्मान- डॉ वंदना श्रीवास्तव लखनऊ उत्तर प्रदेश, लाला चंदीदीन नानक चंद पटेल स्मृति सम्मान-रविंद्र रंजन शिकोहाबाद उत्तर प्रदेश, पंडित सीताराम तिवारी साहित्य श्री सम्मान-शिव अवतार पाल इटावा उत्तर प्रदेश, आचार्य रूप नारायण शुक्ला रुपेश स्मृति सम्मान- डॉ भवतोष पांडे गेल दिबियापुर, रामकुमार भारतीय काव्य भूषण सम्मान- सुश्री इति शि़वहरे औरैया उत्तर प्रदेश को सम्मानित किया जाएगा।