खाद की भीषण किल्लत किसान परेशान दुकानदार वसूल रहे मनमाने दाम
1360 की डीएपी 1600 तक 266 की यूरिया 400 रुपए तक में रही बिक
जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
22 सितंबर 2023
#औरैया।
जिले में डीएपी व यूरिया की भीषण किल्लत होने से किसान बेहद परेशान है। डीएपी यूरिया की किल्लत दर्शा कर अधिकांश प्राइवेट खाद विक्रेता डयौढे से भी अधिक मूल्य पर खाद बेंच कर किसानों का सरेआम शोषण कर रहे हैं। पीड़ित किसानों की समस्याओं को लेकर किसान संघ के नेताओं ने संबंधित अधिकारियों से तत्काल डीएपी व यूरिया की किल्लत दूर कराने एवं कालाबाजारी में लिप्त खाद विक्रेताओं के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग करते हुए प्राइवेट खाद दुकानों पर छापामारी अभियान चलाए जाने की मांग की है।
जिले में किसानों को इन दिनों आलू लहसुन सरसों आदि फसलों के लिए डीएपी व धान आदि खरीफ की फसल के लिए यूरिया खाद की बड़े पैमाने पर आवश्यकता है ऐसे में सहकारी खाद केंद्रों पर खाद की किल्लत होने के साथ ही प्राइवेट खाद विक्रेताओं द्वारा भी खाद की कमी होने का झांसा देकर बड़े पैमाने पर खाद की कालाबाजारी शुरू कर दी गई है। डीएपी व यूरिया की कालाबाजारी का आलम यह है 1360 रुपए प्रति बोरी की डीएपी 1600 रुपए तक में किसानों को बेची जा रही है वहीं 266 रुपए प्रति बोरी की यूरिया प्राइवेट खाद विक्रेताओं द्वारा 350 रुपए से 400 रुपए प्रति बोरी तक बेचकर किसानों का सरेआम शोषण किया जा रहा है। प्राइवेट खाद विक्रेता किसानों से निर्धारित मूल्य पर खाद बिक्री का अंगूठा लगवाने के बाद खुलेआम शोषण कर रहे हैं। निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर डीएपी व यूरिया बेचने का विरोध करने वाले किसानों को प्राइवेट खाद विक्रेताओं द्वारा खाद उपलब्ध ना होने की बात कहकर टरका दिया जाता है। डीएपी व यूरिया खाद उपलब्ध ना हो पाने के कारण किसानों की फसलें प्रभावित हो रही है जिससे लागत और मेहनत पर पानी फिरने से किसान बेहद परेशान हैं। डीएपी व यूरिया की कालाबाजारी से चिंतित भारतीय किसान संघ के जिला मंत्री प्रवीण पालीवाल, भाकियू के जिलाध्यक्ष विपिन राजपूत, डॉ धीरेंद्र सिंह आदि किसान नेताओं ने डीएपी व यूरिया की कालाबाजारी पर तत्काल रोक लगाने की जिला प्रशासन से मांग करते हुए किसानों से अधिक मूल्य पर खाद बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।