उत्तर प्रदेशलखनऊ

सिंगर रौनक सिंह का किया गया जोरदार स्वागत !


ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल इटावा के जिलाध्यक्ष संतोष चौहान के पुत्र रौनक सिंह का गाना एकदन्ता कृपा करो के रिलीज़ होने की ख़ुशी में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल इटावा के सम्मानित पदाधिकारियों नगर बरिष्ठ उपाध्यक्ष बिनीत पांडे नगर महामंत्री रमेश यादव महिला अध्यक्ष सुनीता कुश्वाहा इकदिल महिला अध्यक्ष कृष्णा राजपूत गुलशन जी ने लखना पहुचकर उनके आबास पर फूल मालाओ प्रतीक चिन्ह पगड़ी अंगबस्त्र पहनाकर स्वागत किया कार्यक्रम में प्रदेश संयुक्त मंत्री शिव कुमार सिंह चौहान जिला महामंत्री सुनीत सिंह चौहान जिला उपाध्यक्ष देबेन्द्र सिंह चौहान जिला प्रभारी शिवभूषण सिंह चौहान महिला जिला उपाध्यक्ष रीता चौहान लखना महिला नगर अध्यक्ष किरन चौहान अनीता चौहान सुनीता चौहान आदि प्रमुख लोग उपस्थित थे ।
व्यापार मंडल के पदाधिकारियों द्वारा रौनक सिंह के पिता जी जिलाध्यक्ष संतोष चौहान एवं माता जी सुनीता चौहान का अंगबस्त्र से स्वागत किया गया ।

शशांक द्विवेदी और के• डी•पी म्यूज़िक के बैनर तले ये एकदंता कृपा करो रिलीज़ किया गया है। जिसके निर्माता शशांक द्विवेदी हैं । इस गाने को निशांक रायपुरिया ने लिखा है। ओर कंपोज़ किया है अनिकेश कुमार ने और सिंगर रौनक सिंह के गाने अक्टूबर मे 3 गाने रिलीज़ होने वाले है। रौनक सिंह का अगला गाना “राँझा” इसी महीने रिलीज़ होने वाला है ।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button