मैने मेंहदी रचाई श्याम तेरे नाम की.. पर झूमे श्रोता

ग्लोबल टाइम 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव
फुन्नी त्रिपाठी
उन्नाव तहसील बीघापुर क्षेत्र के सरांय मनिहार स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर में शनिवार की रात ग्राम प्रधान प्रिन्शू सिंह के नेतृत्व में जागरण का आयाेजन किया गया। इस अवसर पर श्रीकृष्ण व देवी गीतों पर श्रोता झूमते रहे। वहीं कलाकारों ने शिव तांडव, राधा कृष्ण सहित कई झांकियां प्रस्तुत की। माैजूद श्रोता भजनों के बीच जयकारा लगाते देर रात्रि तक झूमते रहे।

तहसील बीघापुर क्षेत्र के सरांय मनिहार गांव में कानपुर से आयी मां वैष्णों जागरण पार्टी ने श्रीकृष्ण व देवी गीतों पर श्रोताओं काे झूमने पर मजबूर किया। जागरण की शुरूआत कलाकाराें ने मैने मेंहदी रचाई श्याम तेरे नाम की, मैने बिंदिया सजाई श्याम तेरे नाम की भजन से की। जिस पर माैजूद श्रोता जमकर झूमे। जागरण में बताैर मुख्य अतिथि पहुंचे ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि योगेश बाजपेई ने गांव के युवाओं व्दारा आयाेजित शानदार जागरण कार्यक्रम काे सराहा। उन्होने गांव में दाे साै मीटर सीसी राेड देने की भी घोषणा की। इस अवसर पर हमीरपुर अपर मुख्य अधिकारी मयंक सिंह, बैजनाथ सिंह, पत्रकार प्रशांत तिवारी, हरिनाम सिंह, माेनू सिंह, जुगुल मिश्रा, बिनाेद सिंह, प्रभात सिंह, पंकज सिंह,बच्चा सिंह, शिब्बू सिंह आदि लाेग माैजूद रहे।