उत्तर प्रदेशलखनऊ
कैबिनेट मंत्री पहुंचे फौजी के दाह संस्कार मे !

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
भोगनीपुर
भोगनीपुर कानपुर देहात के कैलाई गांव निवासी फौजी पवन सचान की अंबाला में दुखद (मृत्यु) के बाद शव गांव पहुंचने पर उतर प़देश सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने पहुंचकर फौजी पवन सचान के माता-पिता को धीरज बधाया वही भारी संख्या में ग्रामीणों ने इकट्ठे होकर श्रद्धांजलि अर्पित कर फौजी पवन सचान को सलामी देकर दांह संस्कार कर दिया गया।