उत्तर प्रदेशलखनऊ
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में सिद्धार्थ इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई झांकियां,

कानपुर ।
आज बुधवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में चौबेपुर कस्बा मालौं स्थित सिद्धार्थ इंटर नेशनल स्कूल में छोटे छोटे बच्चों द्वारा झांकियों के माध्यम से श्री कृष्ण जन्मोत्सव पूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
बुधवार की सुबह चौबेपुर क्षेत्र स्थित विद्यालय में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । जिनमें दही हांडी मुख्य रूप से आकर्षण का केन्द्र रहा। कार्यक्रम के सम्पन्न होने के पश्चात भगवान के भोग के रूप में पंचामृत का वितरण कर विद्यालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम का समापन किया गया।
कार्यक्रम के आयोजन के दौरान विद्यालय प्रबंधन की अध्यक्ष श्रीमती रामकुमारी, सिद्धार्थ यादव, विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सुबुही आज़ाद, एवं समस्त अध्यापक आदि मौजूद रहे।