उत्तर प्रदेशलखनऊ

संचारी रोग अभियान के दौरान चलाया गया वृहद सफाई अभियान, मलेरिया टीम द्वारा की गई जांच


ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला प़शासनिक संवाददाता

कानपुर देहात
13 अक्टूबर 2022
जिलाधिकारी नेहा जैन के निर्देशन व मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एके सिंह के मार्गदर्शन में आज जनपद में चलाये जा रहे संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत विभिन्न अन्तर्गविभागीय गतिविधियां संचालित की गयी। इसमें ग्राम पंचायत जगन्नाथपुर, मकनापुर, खानपुर (तहसील सिकन्दरा) ग्राम पंचायत बीसलपुर, जैतापुर, भड़पुरा, उमरापुर, फरीदपुर, रणधीरपुर, डबरापुर, उमरापुर, दालापुर, करियापुर, नहला, औडेरी, गौरी रतन बांगर में वृहद सफाई अभियान चलाकर नालियों की सफाई व लार्वीसाइड का छिड़काव किया गया। डेरापुर के नुनारी बुजुर्ग, बिगाही, मौजपुर तथा सरवनखेड़ा के रनियां नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 13 शिवपुरी में सफाई एवं जल भराव के निकासी का कार्य किया गया। इसी प्रकार पशुपालन विभाग द्वारा डेरापुर के जलालपुर में सुअर पालकों का संवेदीकरण किया गया। सरवनखेड़ा ब्लाक के बिल्टी ग्राम में मलेरिया टीम द्वारा 138 घरों के 685 जलपात्रों का निरीक्षण किया गया। 14 घरों के 16 जलपात्रों में मच्छर लार्वा पाया गया, जनपद में 342 मलेरिया जांचे की गयी जिसमें एक भी मरीज धनात्मक नही पाया गया। डेंगू रैपिड कार्ड से 19 जांचें की गयी जिसमें एक का परिणाम रिएक्टिव था।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button