वाइक से जा रहे युवक को आवारा सांड़ ने पटका

हालात गम्भीर होने के कारण हैलट किया गया रेफर
ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
20 अगस्त 2023
शिवली
कानपुर देहात, शासन द्वारा आवारा पशुओं के संरक्षण के लिए कितना भी प्रयास करे फिर भी आवारा पशुओं का आतंक कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है जिसका जीत जागता उदाहरण आज केसरीनिवादा गाँव के सामने आवारा सांड़ द्वारा एक वाइक सवार युवक को उठाकर पटक दिया गया जिससे वह गम्भीर से घायल हो गया स्थानीय नागरिकों के सहयोग से घायल युवक को तुरंत ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवली भेजा गया जहाँ पर प्राथमिक उपचार करने के बाद गम्भीर हालत होने के कारण हैलट रेफर कर दिया गया है, उपरोक्त घटना कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत केसरीनिवादा गाँव में हुई | प्राप्त जानकारी के अनुसार गाँव केसरीनिवादा निवासी 30 वर्षीय रविकमल पुत्र स्व० सोबरन कमल शनिवार की शाम कानपुर से घर वापस लौट रहा था घर पहुंचने के पहले गाँव केसरीनिवादा के सामने आवारा पशुओं का झुंड सड़क पर डेरा डाले था, बगल से निकलने पर आवारा सांड़ द्वारा हमला करते हुए वाइक सहित सवार को पटक दिया जिससे रवि कमल गम्भीर रूप से घायल हो गया गाँव के नागरिकों द्वारा तुरंत ही घायल युवक को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवली लाया गया जहाँ परिजनों द्वारा बताया गया कि डाक्टर न होने के कारण घायल का इलाज नहीं हो सका, काफी समय बाद इलाज की औपचारिकता पूरी करते हुए हालत गंभीर होने के कारण घायल युवक को हैलट रेफर कर दिया गया |