उत्तर प्रदेशलखनऊ

शहीदों के नाम मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में अमृत वाटिका के तहत हुआ कार्यक्रम

जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
09 अगस्त 2023

#औरैया।

शहीदों के नाम मेरी माटी मेरे देश कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में मेरी माटी मेरा देश अमृत वाटिका का बिधूना के गैली विकासखंड में शुभारंभ हुआ इस अवसर पर शहीदों को नमन करते हुए शहीदों एवं परिजनों को सम्मानित कर झंडारोहण किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य अंबुज सिंह ने कहा शहीदों का सम्मान ही देश का सम्मान है। आज देश का जो माहौल बना हुआ है। वह सभी लोग जानते हैं, लेकिन सीमा पर रक्षा करने के लिए जवान शहीद हो जाता हैं। बिना किसी जाति धर्म संप्रदाय को देखते हुए देश की रक्षा करते हैं। देश का सम्मान और गौरव उनके हाथों में है। इनका सम्मान करना हम सभी देशवासियों का धर्म और कर्तव्य है।
कार्यक्रम संयोजक जिला युवा प्रभारी अनवर वारसी ने कहा आज मेरी माटी मेरा देश अमृत वाटिका का शुभारंभ किया जा रहा है यह लगातार संचालित कर अगस्त महीने तकशहीदों के नाम रहेगा वृक्षारोपण अमृत वाटिका वीरों का बंधन कर शहीदों के परिजनों को भी सम्मानित किया जाएगा इस अवसर पर स्वर्गीय गंगा सिंह बीएसएफ जवान की पत्नी रचना सिंह को सम्मानित किया कार्यक्रम के समापन अवसर पर पांच प्राण की शपथ दिलाई गई। मेरी माटी मेरे देश को नमन किया गया। प्रशस्तिपत्र शील्ड देकर एवं शाल ओढाकर शाहिद की पत्नी को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से इस अवसर पर प्रमुख रूप से रामपाल सिंह, सुरेंद्र कश्यप, गंगा सिंह, गगन राजपूत, शशिकांत मिश्रा, अजय कुमार, राकेश कुमार सिंह, शाहिद की पत्नी रचना सिंह, आदर्श ठाकुर, अजय पाल सिंह सहित तमाम गण लोग शामिल रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन जेपी त्रिवेदी ने किया।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button