सदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

ग्लोबल टाइम 7
न्यूज नेटवर्क
उन्नाव
फुन्नी त्रिपाठी
उन्नाव तहसील बीघापुर थाना बारा सगवर के अन्तर्गत ग्राम मलुहाखेड़ा में एक युवक ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। मौके पर पहुची बारासगवर पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। मामला मलुहाखेड़ा निवासी बीरेंद्र पुत्र गंगाराम उम्र 19 वर्ष का है । शनिवार दोपहर गाँव वालों ने बीरेंद्र के परिवारवालों को सूचना दी कि गाँव के बाहर जंगली बबूल से खेत मे बांधी जाने वाली रस्सी से लटककर बीरेंद्र ने जान दे दी। घर वालो के अनुसार बीरेंद्र करीब दो सालों से मानसिक बीमार था व उसका इलाज भी चल रहा था। थाना बारासगवर प्रभारी राजपाल ने बताया सूचना के आधार पर शव को कब्जे में ले लिया गया है और पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया गया है। बीरेंद्र अपने दो भाइयों बिरजू व मुकेश से छोटा था। बहन सिया की शादी हो चुकी है। माता राजरानी सहित पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।






