सपाइयों ने मनाई जनेश्वर मिश्रा की 91वीं जयंती

जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
05 अगस्त 2023
#औरैया।
शनिवार को सामाजवादी पार्टी कार्यालय ककोर में समाजवादी चिंतक छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र की 91वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई साथ ही उनके विचारों, वक्तव्यों पर चर्चा करते हुए पद चिन्हों पर चलने की अपील की गई। बैठक में जिला अध्यक्ष सर्वेश बाबू गौतम ने सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देकर आने वाले 2024 के लोकसभा के चुनाव मजबूती से लड़ा जाएगा और बूथ स्तर तक सक्रियता निभानी होगी।
दिबियापुर विधायक प्रदीप यादव ने हर कार्यकर्ता को बूथ स्तर पर समाजवादी पार्टी को मजबूत करने की बात कही। इस मौके पर बिधूना विधायिका रेखा वर्मा, जिला उपाध्यक्ष अवधेश भदौरिया, जिला प्रवक्ता अनवर यादव, जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र यादव कल्लू, मीडिया प्रभारी शोभित यादव हीरू, बड़े सिंह गौर, दीपू यादव, विधानसभा अध्यक्ष वेदप्रकाश यादव, श्याम बाबू यादव, शंभू दयाल दोहरे, महिला सभा की जिला अध्यक्ष रश्मि यादव, सीटू यादव, रत्नेश गुप्ता राजू, रिंकू यादव, वसीम खां, रामशंकर निषाद, जिला उपाध्यक्ष बबलू यादव, दिनेश नायक, रामवीर गुर्जर, डीके कठेरिया, सोनू गौतम, हरिशंकर यादव, शिवम कुशवाहा, बिल्लू यादव, बबलू यादव, अशोक गुप्ता, संतोष गायक, अनिल तिवारी, अमित चौहान आनेपुर, अजय तिवारी विकास सक्सेना आदि लोग मौजूद रहे।