सीएचसी बिधूना में विश्व स्तनपान सप्ताह का हुआ शुभारंभ

1अगस्त से 7 अगस्त तक मनाया जाएगा स्तनपान सप्ताह
जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
01 अगस्त 2023
#बिधूना,औरैया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना में मंगलवार को विश्व स्तनपान सप्ताह का शुभारंभ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में मौजूद गर्भवती महिलाओं को अपने बच्चों को स्तनपान के संबंध में विस्तृत जानकारी देने के साथ उन्हें स्तनपान के प्रति जागरूक भी किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ करने के मौके पर संबोधित करते हुए स्वास्थ्य केंद्र बिधूना के अधीक्षक डॉ अविचल पांडे ने कहा कि मां का दूध बच्चों के लिए अमृत के समान है और यह बच्चों के शारीरिक मानसिक विकास के लिए आवश्यक एवं बच्चों का संपूर्ण पौष्टिक आहार भी होता है। महिलाओं में भ्रांतियां फैल गई है कि यदि उसने बच्चों को अपना दूध पिलाया तो उनका फिगर खराब हो जाएगा यह बात बिल्कुल गलत है। मां का दूध ही मां और बच्चे की बीच बॉन्डिंग भी बढ़ाता है। स्तनपान कराने से बच्चे का जहां स्वास्थ बेहतर होता है वही बच्चे तमाम घातक बीमारियों से भी मुक्त रहते है। उन्होंने कहा कि महिलाओं में स्तनपान कराने के प्रति फैली भ्रांतियों के कारण महिलाओं को स्तनपान के प्रति जागरूक करने की मंशा से विश्व के 100 से ज्यादा देशों में विश्व स्तनपान दिवस मनाया जाता है। स्तनपान कराने से महिलाओं में डायबिटीज हाइपरटेंशन ब्रेस्ट कैंसर की संभावनाएं भी कम हो जाती है। इस कार्यक्रम के अवसर पर नर्स मेंटर पदम सिंह के साथ हेमलता, हिमांशु, योगेंद्र चौहान, हेमवती, देवेंद्र, रामकिशोर, सिद्धश्री, अमित कुमार आदि स्वास्थ्य कर्मी व गर्भवती महिलाएं भी मौजूद थीं।