उत्तर प्रदेशलखनऊ

वाहन को रोका फिर की रूपये की मॉग न देने पर थमाया 52000हजार रूपये का जुमंना

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
कानपुर देहात

कानपुर देहात

एआरटीओ द्वारा वाहन रोककर 15 हजार रुपए की मांग की गई वाहन चालक द्वारा मांग पूरी ना किए जाने पर 52000 का काटा गया चालान

आपको बता दें पूरा मामला 28 जुलाई 2023 शुक्रवार 5 बजे थाना भोगनीपुर क्षेत्र का है जहां
कानपुर झांसी हाईवे पर भोगनीपुर पुल के निकट एआरटीओ द्वारा कार्यवाही हेतु वाहन को रोका गया 15000/(पन्द्रह हजार) रुपए नगद की मांग की गई ड्राइवर के पास पैसे ना होने के चलते 52000 रुपए का चालान किया गया चौरा गांव निवासी वाहन चालक आशीष ने बताया कि गिट्टी लदा डंपर रामनगर से बहराइच ले जा रहा था तभी भोगनीपुर पुल के निकट एआरटीओ द्वारा वाहन को रोककर 15000 रुपए की मांग की गई ड्राइवर द्वारा पैसे ना दिए जाने पर 52000 का चालान कर दिया गया ऐसी घटनाएं कई बार हुई है लेकिन डर के कारण कोई गॉङी मालिक व ड़ाईवर बोला नही है

Global Times 7

Related Articles

Back to top button