भरेह ग्राम पंचायत में डिप्टी डायरेक्टर का दौरा।

स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत दिए साफ सफाई के निर्देश
भारेश्वर धाम पहुंचकर भोले बाबा के किए दर्शन।
ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम चकरनगर इटावा तहसील ब्यूरो नीरज त्रिपाठी।
स्वच्छ भारत मिशन पंचायती राज के डिप्टी डायरेक्टर का जनपद इटावा के विकास खंड चकरनगर ग्राम पंचायत भरेह में दौरा रहा डायरेक्टर ने साफ-सफाई को देखते हुए भरेह प्रधान राघवेंद्र सिंह सेंगर को साफ ग्राम पंचायत को साफ सफाई करवाने के निर्देश दिए वही छोटी बड़ी कमी देखते हुए एडीओ पंचायत एवं ग्राम विकास अधिकारी को दिशा निर्देश दिया कहा जो कमी है उसे जल्द से जल्द पूरा कर दिया जाएं ।डायरेक्टर ने भारेश्वर महादेव भोलेनाथ के दर्शन किए एवं यमुना व चम्बल के संगम का नजारा भी देखा साथ में रहे एडीओ पंचायत ,ग्राम विकास अधिकारी, थाना पुलिस एवं समस्त न्याय पंचायत के ग्राम प्रधान व पंचायत सहायक, रोजगार सेवक आदि लोग मौजूद रहे।