अमरौधा पुलिस को मिली सफलता 50किलो गौकश के साथ एक को धर दबोचा

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
पुखरायॉ
भोगनीपुर थाना क्षेत्र के अमरौधा चौकी के अंतर्गत शुक्रवार को चौकी प्रभारी को सूत्रोंसे मिली जानकारी कि जंगल की तरफ दिन मे गोकशी की जा रही है वही चौकी प्रभारी ने कड़ी मशक्कत के बाद अमरौधा कस्बे के पास गैस एजेंसी पुलिया में छुप कर बैठे पुलिसकर्मियों ने तीन गोकशी को धर दबोचा जिसमें दो गोकशी करने वाले भागने में सफल रहे एक को पुलिस ने हिरासत में लेकर जेल भेजा शुक्रवार को सुबह पुलिस को सूचना दी गई कि अमरौधा के जंगल में गोकशी करके मोटरसाइकिल से तीन व्यक्ति झोलो में गोश्त लेकर कस्बा में जा रहे हैं कभी पुलिस ने आनन-फानन में गैस एजेंसी के पास एक गोकशी करने वाले को पकड़ लिया दो भागने में कामयाब हो गए अमरौधा निवासी बबलू पुत्र छोटे को पुलिस ने पकड़ कर जेल भेजा पूछताछ में आरोपी ने साथियों के नाम फरमान पुत्र छोटे धांसू पुत्र समीम अमरौधा निवासी को अवगत कराया पकड़े गए गोकशी करने वाले बबलू ने बताया कि जंगल में गाय को काटकर कस्बा में गाय का मांस बेचकर पैसे कमा लेते हैं वही चौकी प्रभारी रजनीश कुमार ने बताया कि मौके पचास किलो मॉस बरामद किया गया व मॉस को डॉक्टरों की टीम ने परीक्षण कर माँस को सैंपल के लिए भेज दिया गया वही अपराधी को जेल भेज कर उचित कार्रवाई की गई मौके पर टीम चौकी प्रभारी रजनीश कुमार ,अभय यादव, भानु प्रताप, विनय सिसोदिया, सुमित टंडन ,ने गोकशी करने वालों को धर दबोचा जिसमें एक आरोपी को पकड़ कर जेल भेजा दो आरोपी भागने में कामयाब हो गए जिनकी तलाश जारी है