महिला कल्याण विविध जागरूकता शिविर का हुआ भव्य आयोजन

डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम तहसील सभागार, अकबरपुर, कानपुर देहात में महिला कल्याण के सम्बन्ध में विधिक जागरूकता शिविर का भव्य आयोजन किया गया
ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
कानपुर देहात
उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के पत्रांक-2026/एलएलएसए-विविध-2023 (महिला)(ऋ/सरन) दिनांकित-23.06.2023 की ओर से दिनांक 12.07.2023 से दिनांक 31.07.2023 तक राष्ट्रीय महिला आयोग के प्रस्ताव के नालसा द्वारा अनुमोदनोपरांत जनपद के समस्त विभागों एवं समस्त तहसील विधिक सेवा समिति के द्वारा विभिन्न जागरूक्ता कार्यक्रम आयोजित करने हेतु प्राप्त निर्देशों के अनुक्रम में माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात महाेदय के द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों के अन्तर्गत अाज दिनांक 12.07.2023 दिन बुधवार को महिला कल्याण के सम्बन्ध में विधिक जागरूकता शिविर/कार्यक्रम का आयोजन डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम तहसील सभागार, अकबरपुर, कानपुर देहात में शिवा नन्द, अपर जिला जज/नामित सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानपुर देहात द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ उपजिलाधिकारी पूनम गौतम द्वारा शिवा नन्द, अपर जिला जज/नामित सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानपुर देहात को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। अपर जिला जज/नामित सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानपुर देहात द्वारा उक्त शिविर में महिलाओ के उत्थान हेतु कई सरकार द्वारा जो भी प्रयास किये जा रहे हैं, योजनायें चलायी जा रही हैं व विधिक प्रावधान क्या-क्या हैं, उस सम्बन्ध में वहां उपस्थित अधिकारीगण द्वारा कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गयी। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षिका नीतू कटियार द्वारा किया गया। जितेश शर्मा(असिस्टेंट LADC) द्वारा Criminal & Civil Law – Obscenity, Acid Attack, Outraging the modesty of women, Domestic Violence, Dowry Death, Kidnapping and abduction, Rape and Sexual Assault, Cruelty & Prevention of Children from Sexual Offences Act, 2012 इत्यादि कानूनों के बारे में जानकारियां दी गयीं। बविता मिश्रा (डिप्टी LADC) द्वारा Introduction to Role and functions of National Commission for Women, State/District Legal Service4 Authority in Addressing the grievance of women, Women and the Constitution- Fundamental Rights & Constitutional Remedies(Writs) के बारे में विशेष चर्चा की गयी। डॉ. आई.एच. खान (चिकित्सा अधीक्षक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अकबरपुर) द्वारा Women and the Reproductive Health Rights, The Medical Termination of Pregnancy Act, 1971The Pre-Natal Diagnostic Techniques (Regulation and Prevention of Misuse),
Amendment Act, 2022. Cervical Cancer- Involvement of Female Doctor & PLVs & Arrangement of testing pertaining to cervical cancer in coordination with C.M.O. इत्यादि के बारे में जानकारियां दी गयीं।
ए.सी. पाण्डेय (प्राचार्या अकबरपुर महाविद्यालय, अकबरपुर, कानपुर देहात) द्वारा समानता के अधिकार आदि के बारे में विस्तृत जानकारियां दी गयी।
संजू (प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय, अकबरपुर, कानपुर देहात) द्वारा Family Law- Marriage and Divorce, Maintenance, Judicial Separation & Women and Right to Propertyपर विस्तृत चर्चा की गयी।
चन्द्रभूषण सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी कानपुर देहात द्वारा राज्य सरकार की विशेष योजना मुख्य मंत्री बाल सेवा योजना, कन्या सुमंगला योजना व निराश्रित महिला पेंशन योजना आदि के बारे में विस्तृत जानकारियां दी गयी।
रिद्धी पाण्डेय (जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, कानपुर देहात) द्वारा महिलाआें के कार्यस्थल पर होने वाले दुराचार व दुर्व्यहार के कानून के बारे में बताया गया व मातृत्व अवकाश अधिनियम-1961 व कारखाना अधिनियम-1948 व महिलाआें को समान कार्य हेतु समान वेतन अधिनियम- 1976 के बारे में विशेष चर्चा की गयी।
विमल कुमार (जी.एस.पी.एल. अकबरपुर) द्वारा महिलाओं के सम्बन्ध में राजस्व विधि के प्रावधानों को बताया गया।
डॉ. पूनम गौतम (उपजिलाधिकारी, तहसील अकबरपुर, कानपुर देहात) द्वारा महिलाओं से सम्बन्धित राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं केन्द्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया।
सचिव द्वारा महिलाओं के सम्बन्ध में विशाखा इत्यादि कई विधिक व्यवस्थाआें के संबंध में बताते हुये कहा कि यदि जनपद में किसी भी महिला को किसी भी विभाग के संबंधित समस्या आती है तो इसकी शिकायत भी कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात को की जा सकती है। भारत में राष्ट्रीय महिला आयोग, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नर्इ दिल्ली व राज्य महिला आयोग उ०प्र० द्वारा अनेक योजनाआें का संचालन किया जा रहा है तथा केन्द्र एवं राज्य की योजनाआें को क्रियान्वयन धरातलीय स्तर पर प्रदान किये जाने हेतु रोजाना प्रचार-प्रसार किया जाता है।
उक्त शिविर में नीलम मौर्य, असिस्टेंट प्रोफेसर, बड़ी संख्या में ऑगनबाड़ी कार्यकत्री, शिक्षा मित्र, शिक्षक, घरेलू महिलायें, श्री सुबोध कुमार (DLSA), छात्रायें व ग्रामीणजन उपस्थित रहें।
समस्त जन को जलपान कराया गया व पोस्टर, पम्फलेट(किट) प्रदान की गयी।
डॉ. पूनम गौतम (उपजिलाधिकारी, तहसील अकबरपुर, कानपुर देहात) द्वारा कार्यक्रम के भव्य एवं सफल आयोजन पर आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया गया।
शिवा नन्द, अपर जिला जज/नामित सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानपुर देहात व समस्त उपस्थित अधिकारीगण द्वारा कार्यक्रम के बाद तहसील परिसर में पौधारोपण किया गया।