उत्तर प्रदेशलखनऊ

जियो के कीपैड मोबाइल में मिलेगी इन्टरनेट सुविधा !

जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
06 जुलाई 2023

#दिबियापुर,औरैया।

गुरुवार को अग्रणी मोबाइल कम्पनी जियो ने पूरे देश में एक साथ अपने नये मोबाइल फोन जियो भारत डिजिटल लाइफ को लांच किया। नगर में कम्पनी के प्रवीण शर्मा ने स्थानीय बाबा परमहंस धाम पर रामचंद्र को इस मौके पर फ्री मोबाइल देते हुए बताया कि इस 4 जी मोबाइल की बाजार में कीमत मात्र 999 रुपए रखी गयी है। इस कीपेड मोबाइल की खासियत यह है कि इसमें इण्टरनेट की सुविधा उपलब्ध है। ग्रामीण इलाकों के उपभोक्ताओं के लिए यह काफी अच्छा और टिकाऊ है। इस मौके पर आशुतोष गुप्ता डिस्ट्रीब्यूटर, प्रवीण शर्मा जेपीएल, ईशु विश्नोई, चंदन तिवारी जेपीएम,सुमित आदि लोग मौजूद रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button