गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर तीन दिवसीय शिविर के दूसरे दिन नैनी बाजार से भव्य शोभायात्रा निकाली गई।

ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क,लखनऊ
उत्तर प्रदेश (प्रयागराज मेजा)
ओमप्रकाश विश्वकर्मा
GT-7 0008
मेजा
प्रयागराज गुरु पूर्णिमा के पवन पर्व पर तीन दिवसीय शिविर के दूसरे दिन सोमवार को निकली गई शोभायात्रा में गुरुदेव स्वामी कमलेश्वरानंद ब्रह्म प्रिय नम्रता कमलनी नैनी बाजार में और एडीए कॉलोनी के वासियों को दर्शन देते हुए आशीर्वाद दिया और समस्त नैनी क्षेत्र का भ्रमण किया ।शोभा यात्रा का नेतृत्व कार्यक्रम संयोजक और अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष लालू मित्तल ने किया ।यात्रा में गुरुदेव के शिष्य ,व्यापारी गण और क्षेत्रवासी ने जमकर पूरे रास्ते भजनों पर नित्य किया और गुरु महिमा का बखान किया। क्षेत्र की जनता ने गुरुदेव पर माला पुष्प अर्पित किया ,व्यापारियों ने रास्ते पर खाने पीने की व्यवस्था की और जगह-जगह स्वागत अभिनंदन किया। यात्रा में प्रमुख रूप से संयोजक लालू मित्तल, श्वेता मित्तल, भारतीय जनता पार्टी जमुनापार महिला मोर्चा की अध्यक्ष सविता शर्मा, वरिष्ठ व्यापारीऔर भाजपा नेता रईस चंद शुक्ला ,आम आदमी पार्टी के महानगर अध्यक्ष और व्यापारी नेता कादिर भाई, नरेंद्र खेड़ा मुंडू मोंटू ,हिमांशु निक्की,उत्तम पांडे, वरिष्ठ समाजसेवी और व्यापारी विजय वैश्य, गल्ला तिलहन उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष रमेश केसरवानी, रमन गुप्ता जय हिंद,अमृता अमृत रमन ,राजन ,नीरज पांडे ,दीपू गिरी, राकेश जयसवाल, बबीता ,नीलम, कमलेश यादव अनेक प्रदेशों से आए साधक ,शिष्य, अनुयाई आदि सैकड़ों गणमान्य उपस्थित रहे। लालू मित्तल ने बताया की दूसरे दिन का शिविर शाम को 5:00 बजे से शुरू होगा इसमें मुख्य अतिथि के रूप में फूलपुर की सांसद केसरी देवी पटेल पूर्व मंत्री ललन राय,अनेक विधायक ,महापौर गणेश केसरवानी, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जमुनापार और गंगा पार के पदाधिकारी, प्रयाग केमिस्ट एसोसिएशन के व्यापारी, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के सदस्य, इनरव्हील क्लब ऑफ ईस्ट की महिलाएं उपस्थित होंगी।