उत्तर प्रदेशलखनऊ

ब्लॉक स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोठीपुर का आया प्रथम स्थान

जीटी-70025, ओम कैलाश राजपूत संवाददाता फफूंँद।
07 नवंबर 2023

#फफूंँद,औरैया।

ब्लॉक स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोठीपुर का आया प्रथम स्थान तो वही प्रधान अमरेश पाण्डेय ने दिए विद्यालय को खेलकूद के सामान खरीदने के लिए 5000 रुपए की चेक सोमवार 06 नवंबर को ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता जूनियर हाई स्कूल दिबियापुर में खंड शिक्षा अधिकारी दाताराम की उपस्थिति में संपन्न हुई, जिसमें तेरह न्याय पंचायत के लगभग सौ जूनियर हाई स्कूल के बच्चों ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता में बालकों की कबड्डी प्रतियोगिता में पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोठीपुर को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय चमरौआ को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ तथा बालिकाओं की कबड्डी प्रतियोगिता में पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोठीपुर को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ तथा 200 मीटर दौड़ में पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोठीपुर की कक्षा 8 की छात्रा वैष्णवी ने द्वितीय स्थान तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय तर्रई को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा दोनों टीमों के कप्तान कृष्णा राठौर व आरोही सिंह को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। उनके साथ टीम में मोहित, प्रिंस, अंकुश, प्रतीक, विजय, पवन, नव्या, राधा, रिया, आर्यन, वैष्णवी ने खेल में हिस्सा लिया। आज ग्राम प्रधान अमरेश पाण्डेय एडवोकेट ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोठीपुर में पहुंचकर सभी बच्चों को माल्यार्पण कर उत्सवर्धन किया तथा 5000 रुपए की चेक प्रधानाध्यापक सुनील यादव को देकर यह कहा कि हम बच्चों के प्रतिभा निखारने में पूरा सहयोग करेंगे और किसी भी कमी को नहीं आने देंगे। जिला स्तर पर भी टीम को विजई होने का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश राजपूत, पूर्व माध्यमिक विद्यालय की सहायक अध्यापक शिवप्रसाद वर्मा, सहायक अध्यापक किरण मिश्रा, पंचायत सहायक अलका, प्राथमिक विद्यालय की सहायक अध्यापक वंदना पोरवाल, दीक्षा गुप्ता, शिक्षामित्र राजेश, पूनम मिश्रा शामिल रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button