पीड़ित महिला ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार
जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, राम प्रकाश शर्मा। 01 अक्टूबर 2024*
*#अजीतमल,औरैया।* रश्मि देवी पत्नी हरपाल सिंह ने कोतवाली अजीतमल में दिए शिकायती पत्र में बताया है कि विपक्षीगढ़ चतुर सिंह पुत्र बहादुर सिंह टिंकू पुत्र चतुर सिंह आनंद पुत्र चतुर सिंह अनार देवी पत्नी चतुर सिंह बबली पुत्री चतुर सिंह गंगोत्री पुत्री चतुर सिंह उपरोक्त गांव के ही निवासी हैं। जोकि नाली का कचरा प्रार्थनी के मकान के सामने इकट्ठा कर देते हैं। जब प्रार्थिनी के द्वारा विरोध करने पर गाली-गलौज व मारपीट करने पर आमदा हो जाते हैं। विपक्षी के द्वारा प्रार्थनीय के मकान के सामने सामने कचरा फेंका जाता हैं। जब उसने कचरा फेंकने का विरोध किया, तो लाठी-डंडों से मारपीट पर आमादा हो गया। मोहल्ले के लोग आए तो विपक्षीगण धमकी देकर चले गये। कोतवाली अजीतमल में शिकायती प्रार्थना पत्र देकर उपरोक्त विपक्षियों के खिलाफ कार्रवाई कर जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।