फुटकर पैसों के लेनदेन में हुए विवाद में भाई बहन से की मारपीट

तीन लोगों के खिलाफ लिखा मुकदमा
ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
28 जून 2023
# शिवली
कानपुर देहात, कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत वैरी तिराहे पर परचून की दुकान पर फुटकर पैसों के लिए हुए विवाद में तीन लोगों ने मिलकर भाई और बहन से मारपीट की, इस मारपीट में बहन का पहने हुआ माला कहीं खो गया, घटना की सूचना पर कोतवाली शिवली में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है |
मिली जानकारी के अनुसार वैरी तिराहा कानपुर देहात निवासिनी विनीता कश्यप पुत्री स्व० प्रमोद की वैरी तिराहे पर परचून की दुकान है, विगत दिवस गाँव ककरदही बागपुर निवासी दीपक यादव पुत्र रमेश चन्द्र, पवन कुशवाहा पुत्र राम स्वरूप अपने साथी छोटू के साथ दुकान से गुटका मसाला की पुड़ियां खरीदने के बाद फुटकर पैसों के लिए विवाद में तीनों लोगों ने मिलकर विनीता कश्यप के भाई के साथ मारपीट शुरू कर दी शोर सुनकर भाई को बचाने आई विनीता कश्यप के साथ भी मारपीट की जिससे उसका गले में पहना हुआ माला खो गया | घटना के संदर्भ में पीड़िता द्वारा शिवली कोतवाली में तीनों लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है, कोतवाली प्रभारी जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया कि अग्रिम कार्यवाही करने हेतु घटना की जांच कराई जा रही है |