बदनीयती से दबोचने पर युवती ने मचाया शोर

बचाने आए भाइयों को घर में घुसकर किया लहूलुहान
ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
26 जून 2023
# शिवली
कानपुर देहात, कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में घर के बाहर खड़ी युवतियों को बद नियति से दबोच लिया युवती द्वारा शोर मचाने पर बचाने आए उसके चचेरे भाइयों को दबंगों ने घर में घुसकर लाठी-डंडों से मारपीट कर लहूलुहान कर दिया |
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक गाँव की निवासिनी युवती पर कुछ लोग गलत नजर रख रहे थे, किन्तु अवसर न मिल पाने के कारण अपने गलत काम को अंजाम नहीं दे पा रहे थे , आज सुबह लगभग सात बजे युवती अपने घर के बाहर किसी काम से खड़ी हुई थी तभी गाँव बागपुर कानपुर देहात निवासी इदरीस, इब्राहिम, दिलशाद तथा शमशाद पुत्र गण नूर अली ने गलत इरादे से युवती को दबोच लिया, युवती द्वारा शोर मचा देने पर उसके चचेरे भाई भूरा व नफीस आ गये जिस पर चारों आरोपियों ने घर में घुसकर लाठी डन्डों व कुल्हाड़ी से हमला कर लहूलुहान कर दिया | घटना के संदर्भ में पीड़िता द्वारा चारों आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने हेतु शिवली कोतवाली में शिकायती पत्र दिया गया है | कोतवाली प्रभारी जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया कि घटना की जांच करा कर पीड़िता के साथ न्याय किया जाएगा |