अर्टिगा कार कंटेनर में घुसी चालक सहित दो लोग गंभीर घायल!
जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा। 27 अक्टूबर 2024 #मुरादगंज,औरैया। रविवार शाम कानपुर से इटावा की ओर जा एक अर्टिगा जलूपुर हाइव पर अनियंत्रित होकर आगे जा रहे कंटेनर में घुस गई। जिससे आर्टिंगा सवार भरथना निवासी युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को सीएचसी अजीतमल पहुंचाया, जहां से हालत गंभीर रहने पर उसे सैफई रेफर कर दिया गया।इटावा जिले के भरथना निवासी पवन सिंह पुत्र पंचम सिंह अपनी अर्टिगा कार से कानपुर से अपने घर वापस जा रहा था। शाम लगभग साढ़े छह बजे जैसे ही वो जलूपुर हाइवे स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंचा वैसे ही आगे जा रहे कंटेनर चालक ने किसी कारण से ब्रेक लगाए। जिसके चलते पवन अपनी कार को नियंत्रित नहीं कर पाया और कार पीछे से कंटेनर में घुस गई। जिससे पवन गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे मुरादगंज चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार ने घायल को बाहर निकाला और सीएचसी अजीतमल पहुंचाया।