उत्तर प्रदेशलखनऊ

पहली बरसात ने खोली नगरपालिका के दावों की पोल

नगर पालिका के आधा दर्जन मोहल्लों में भरा पानी, सड़कें हुई लबालब दुकानो मे भरा पानी

खाली प्लाट बने तालाब सड़कें हुई लापता प्री मानसून की बरसात में आधा दर्जन मोहल्लों में भरा पानी नगर पालिका पुखरायां के दावों की पोल खोल दी*

तीन दिन पहले जिलाधिकारी ने दिये थे निर्देश निदेंशो की गयी अनदेखी

ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज नेटवर्क
विकास श्रीवास्तव
भोगनीपुर-कानपुर देहात

#पुखरायॉ

कानपुर देहात के बड़ी आबादी क्षेत्र नगरपालिका पुखरायां अंतर्गत बने हुए बने मकान,खाली प्लाट व सड़कें बिना मानसून के ही बरसात हो जाने के कारण नगर पालिका पुखरायां की तैयारी की पोल खोल कर रख दी नगर पालिका पुखरायां अपने निकाय क्षेत्रों में बरसात आने के पहले से नाला सफाई अभियान चला रहा था की प्री मानसून बरसात के कारण भारी वर्षा हो जाने से नगर पालिका पुखरायां क्षेत्र के डाकघर ग़ामीण बैंक स्टेट बैंक L I c आफिस आवासीय क्षेत्र के मकानों में व खाली प्लाटों पर पानी भर जाने के कारण तालाब जैसा नजारा साफ नजर आ रहा है साथ ही सड़कों के दोनों तरफ नालिया ना साफ हो जाने के कारण सड़कों पर भी पानी लबालब भरा हुआ है जहां लोगों का निकलना खतरे से कम नहीं है।वही तीन दिनों पहले जिलाधिकारी नेहा जैन के द्वारा सभी पंचायतों व नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारियों को दिये गयें थे निदेंश

Global Times 7

Related Articles

Back to top button