उत्तर प्रदेशलखनऊ

भरथना पांच दिवसीय गायत्री महायज्ञ एवं भागवत कथा का हुआ शुभारंभ

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल

गायत्री मंत्रउच्चारण के साथ श्री राम कथा का शुभारंभ शाम 07 बजे से किया गया ।

भरथना पांच दिवसीय प्रतिदिन श्री राम कथा शाम 07 बजे से 10 तक चलेगी, जहां नगर के भक्त कथा का आनंद लेंगे ।

अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक अंजली आर्य, करनाल हरियाणा ने अपनी मधुर वाणी से कथा को शुभाराम्भ कर प्रांगण मैं बैठे श्रोताओं को श्री राम की भक्ति में लीन होने को मजबूर कर दिया ।

भरथना के आर्य श्यामा बालिका इण्टर कालेज में स्व0 स्वतंत्र कुमार पोरवाल की प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित पावन गायत्री महायज्ञ एवं श्री रामकथा का वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजन अर्चन के साथ शुभारम्भ की गई।

कथा प्रारम्भ से पूर्व बुधवार की शाम आयोजक विजयभान पोरवाल, सत्यभान पोरवाल राजा ने सपरिवार व आर्य समाज के सदस्यगणों ने कथा वाचक अंजली आर्य का तिलक कर पुष्प माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया ।
आयोजक सत्यभान पोरवाल राजा ने बताया कि पाँच दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान में प्रतिदिन सुबह 07:30 से 11 बजे तक यज्ञ होगा एवम शाम 07 बजे से रात्रि 10 बजे तक अंतर्राष्ट्रीय श्री राम कथा वाचिका अंजली आर्या के मुखारबिन्दु से श्री रामकथा का रसपान कराया जायेगा।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button