सिकंदरा शीतल जल प्याऊ केंद्र पर सिर्फ खाली घड़े बने शोपीस, आखिर में प्यास कैसे बुझेगी।

ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज़ नेटवर्क 0040
शेष नारायण मिश्रा
तहसील न्यूज़ ब्यूरो सिकंदरा
20 जून 2023
सिकंदरा
सिकंदरा कानपुर देहात। नगर पंचायत सिकंदरा द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए। दर्जनों स्थानों पर शीतल जल प्याऊ के नाम पर सिर्फ खाली घड़े नजर आते हैं। जिसके कारण प्यासे ग्रामीणों की प्यास अपने आप भाग्य को धिक्कारने लगती है। प्राप्त खबरों के अनुसार नगर पंचायत सिकंदरा में विकास की पहली किरण दिखाई दी। जिसके अंतर्गत चेयरमैन सीमा पाल ने आम ग्रामीणों की प्यास बुझाने के उद्देश्य को लेकर दर्जनों स्थानों पर शीतल जल प्याऊ केंद्र खोलकर ऊंचे स्टैंड पर घड़े रखवा दिए। लेकिन नगर पंचायत के कर्मचारियों द्वारा पानी भरने की रूपरेखा तैयार नहीं की गई जिसके कारण खाली घडे सिर्फ शोपीस बन गये है। प्रश्न ये उठता है क्या नगर पंचायत सिकंदरा खाली घडो में पानी भरने का प्रयास करेगी। जिससे प्यासो की प्यास बुझायी जा सके।