शिवपाल यादव ने पूर्व प्रसपा जिलाध्यक्ष के घर पहुंच कर शोक संवेदना की व्यक्त

जीटी-70025, ओम कैलाश राजपूत संवाददाता फफूँद।
19 जून 2023
#फफूँद,औरैया।
थाना क्षेत्र के गांव जुआ में पूर्व जिलाध्यक्ष प्रसपा/सपा योगेंद सिह उर्फ कल्लू यादव के भतीजे अभी यादव 19 वर्ष का विगत 9 जुलाई को बीमारी के चलते सैफई मेडिकल कालेज में मृत्यु हो गई थी। मृत्यु की खबर से पूरे जिला में शोक की लहर दौड़ गई थी।
सोमवार को शांति हवन कार्यक्रम के दौरान सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव उनके आवास पर पहुंचे, जहां पर उन्होंने शोक संवेदना व्यक्त की। तथा इससे पहले पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जुआ के पुल पर जोर दार स्वागत किया। इस मौके पर दिबियापुर विधायक प्रदीप यादव, जिलाध्यक्ष सर्वेश बाबू गौतम, पूर्व जिलाध्यक्ष राजवीर सिंह यादव, अशोक यादव, पूर्व मंत्री राम बाबू यादव, राम नरेश यादव, सौरभ यादव ( प्रधान), निवर्तमान सपा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अवधेश भदौरिया, ध्रुव यादव, पूर्व विधयाक राजू यादव मैनपुरी, विनोद यादव, पल्लवी पाल, रचना सिह सेंगर, अनूप गुप्ता, सुदेश पोरवाल, पूर्व प्रधान ओमजी राजपूत, सुरेश चंद्र गुप्ता, रिन्कू दुबे सहित जिला व प्रेदश के नेता व कार्यकता मौजूद रहे।