उत्तर प्रदेशलखनऊ

निराश्रित महिला को गाली-गलौज कर दुकान में लगाई आग !

थाना दिबियापुर क्षेत्र के ग्राम हरि का पुरवा में घटना को दिया अंजाम

जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
16 जून 2023

#औरैया।

थाना दिबियापुर क्षेत्र के ग्राम हरि का पुरवा में गांव के एक युवक ने निराश्रित महिला के साथ गाली-गलौज कर आग लगा देने की धमकी दी। महिला के घर के बाहर दरवाजे पर स्थित दुकान में महिला की अनुपस्थिति में आग लग गई। आग लगने से दुकान का सामान जलकर नष्ट हो गया, जबकि पड़ोसी की भैंस झुलस कर जख्मी हो गई। महिला ने धमकी देने वाले युवक पर आग लगाने की शिकायत थाना पुलिस को तहरीर देते हुए की है। जिसमें उसने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है। महिला ने शिकायती प्रार्थना पत्र चौकी पुलिस द्वारा नहीं लिए जाने का आरोप भी लगाया है।
थाना क्षेत्र के ग्राम हरि का पुरवा निवासी गंगाश्री पत्नी स्वर्गीय शाहूकार ने थाना दिबियापुर में दिए शिकायती प्रार्थना पत्र में कहा है कि गत 14 जून 2023 की दोपहर करीब 12:00 बजे अपने घर के बाहर स्थित दुकान पर थी। उसी समय गांव का ही जीतपाल पुत्र श्याम सिंह गाली-गलौज करते हुए दुकान पर आया। पीडिता ने गालियां देने का विरोध किया, जिस पर उपरोक्त विपक्षी ने कहा कि अभी तो उसने पीड़िता के भाई रामबाबू का घर जलाया था। अब वह पीड़िता का घर जलाएगा, देखते हैं कौन क्या करता है? यही बात कह कर वह चला गया। इसके बाद पीड़िता अपनी दुकान पर बैठ गई। दुकान पीड़िता के घर के दरवाजे पर है। शाम लगभग 5:00 बजे दुकान पर कोई ग्राहक नहीं होने पर वह खाना खाने घर के अंदर चली गई। जिस समय वह खाना खा रही थी, उसी समय उसने देखा घर के बाहर धुंआ व आग की लपटें उठ रही है। जिस पर वह तुरंत घर के बाहर आई और देखा कि दुकान व दुकान के ऊपर रखा फूंस का छप्पर धूं-धूं कर जल रहा है। यह नजारा देखकर वह चिल्लाई, जिस पर गांव के काफी लोग आ गए और उन्होंने आग बुझाई, लेकिन तब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो चुका था। आग लगने से पीड़िता का काफी नुकसान हुआ है। निराश्रित महिला ने आगे कहा कि इसके अलावा पड़ोस में रहने वाले बृजमोहन उर्फ अलकेश की एक भैंस काफी झुलस कर जख्मी हो गई। पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट लिखकर कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।

इनसैट
निराश्रित महिला ने दिया गरीबी का हवाला

दिबियापुर, औरैया। गरीबी एक ऐसा अभिशाप है जिसको लेकर हर कोई टूट जाता है। निराश्रित महिला ने अपनी गरीबी का जो हवाला दिया है। वह वास्तव में दहला देने वाला है। संवाददाता ने जब पीड़ित महिला से आग लगने के विषय में दूरभाष के माध्यम से जानकारी करनी चाही, जिस पर बेबस व लाचार निराश्रित महिला गंगा श्री ने कहा कि वह इस आशय की तहरीर देने संबंधित पुलिस चौकी गई हुई थी। लेकिन उसकी तहरीर नहीं ली गई। उससे कहा गया कि घटना को देखने दरोगा जी आएंगे वहीं पर बताना। जिस पर वह बैरंग वापस लौट आई। महिला ने कहा कि दो सिपाही उसके घर पर आए हुए थे, जिन्होंने नजारा देखा। इसके अलावा उन लोगों ने कहा की कल थाना आकर प्रार्थना पत्र दे देना। महिला ने अपना दुःख- दर्द बयां करते हुए बताया कि वह निराश्रित है। उसके पुत्र भी नहीं हैं। दुकान से वह किसी तरह से अपना भरण-पोषण करती थी। उसने अभी तक शिकायती प्रार्थना पत्र इसलिए नहीं दिया है क्योंकि वह अत्यंत गरीब है, और उसके पास आने-जाने का किराया तक नहीं है। कहा यदि पुलिस मुकदमा लिख भी देती है तो उसके पास केस लड़ने के लिए कुछ भी नहीं है। वह स्वयं बीमार है, यदि गांव का प्रधान कुछ करेगा तो वही कर सकता है। अब वह गरीबी के कारण कुछ भी करने में असहिज है। यह बताते बताते निराश्रित महिला फफक-फफक कर रोने लगी।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button