लवरसी गांव में संत शिरोमणि गुरू रविदास महाराज का 75 वां का जन्मोत्सव मनाया

ग्लोबल टाइम्स 7,0014 डिजिटल न्यूज नेटवर्क संवाददाता शिव शंकर मलासा भोगनीपुर कानपुर देहात

भोगनीपुर कानपुर देहात में ब्लॉक मलासा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत लवरसी गांव मे धूमधाम से
संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज का 75 वां जन्मोत्सव समारोह उपस्थित रहे।भक्ति और प्रेम के मार्ग पर चलकर संत रविदास जी ने समाज को अपने उपदेशों के माध्यम से जीवन में सुखी समृद्ध बनने का मार्ग प्रशस्त किया, अपने दोहो और चौपाइयों के माध्यम से कहा, कर्म हमारा धर्म है फल पाना सौभाग्य,,.. मन चंगा तो,कठौती में गंगा..जैसे उपदेशों के माध्यम से सामाजिक भेद-भाव के विरुद्ध जीवन पर्यंत संघर्ष किया. तथा मानव -मानाव एक समान की शिक्षा से समाज को प्रकाशित किया ऐसे महान कर्मयोगी संत रविदास जी की जयंती पर कोटि कोटि नमन… पूर्व मंत्री आदरणीय भगवती प्रसाद सागर जी ,पूर्व मंत्री श्री कुलदीप संखवार जी, श्री जीतेन्द्र संखवार जी, जिला पंचायत सदस्य सीमा संखवार जी। अखिलेश यादव प्रधान जी लवरसी ,दीपेन्द्र यादव प्रधान गोपालपुर