ग्राम प्रधान की अनदेखी के कारण गरीब परिवार पेड़ के नीचे रैन बसेरा करने के लिए मजबूर

ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज़ नेटवर्क
शेष नारायण मिश्रा
तहसील न्यूज़ ब्यूरो सिकंदरा
15 सितंबर 2022
परगनाधिकारी सिकंदरा को शिकायती पत्र सौंपा
सिकंदरा कानपुर देहात। मकान विहीन गरीब परिवार बारिश के दौरान ग्राम प्रधान की अनदेखी के कारण पेड़ के नीचे रैन वसेरा करने के लिए मजबूर है। पीड़ित परिवार ने परगना धिकारी सिकंदरा पूनम गौतम को प्रार्थना पत्र देकर परिवार के लिए भरण-पोषण की मांग की है। प्राप्त खबरों के अनुसार तहसील क्षेत्र के गांव फरीदपुर निटर्रा निवासी सुंदरलाल दलित ने हमारे संवाददाता को बताया कि भीषण बारिश के दौरान घर पर जगह नहीं है।
जिससे रेन बसेरा कर सकूं। ग्राम प्रधान द्वारा इंकार करने पर पेड़ के नीचे रेन बसेरा करने के लिए मजबूर है। पीड़ित परिवार ने परगना अधिकारी सिकंदरा को प्रार्थना पत्र देकर भरण पोषण हेतु कार्रवाई की मांग की है। इस बाबत परगना धिकारी ने बताया कि पीड़ितग रीब परिवार की हर संभव सहायता की जाएगी।