उत्तर प्रदेशलखनऊ

आंधी पानी से घंटो बाधित रही तीस गांवों की विद्युत आपूर्ति

फाल्ट होने से आए दिन बाधित होती है, बिजली।

ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम कंचौसी, औरैया ब्लॉक संवाददाता ब्रजेश बाथम।

असेनी पावर हाउस से जुड़े नोगवा फीडर की सप्लाई रविवार शाम तेज आंधी व बारिश के कारण 6 बजे के बाद ठप्प हो गई। जोकि सोमवार सुबह 10 बजे के बाद बहाल हो सकी।फाल्ट होने से कई गांवों की सप्लाई बाधित रही। जिससे लोगों को पानी के लिए परेशान होना पड़ा। भीषण गर्मी में लोगो को रातभर जागकर काटना पड़ा। तेज आंधी से जगह जगह फाल्ट होने से नोगवा, अमरपुर, विजई पुरवा, सुंदरपुर, रंजीतपुर, पुरवा महिपाल, बट्टहा, मधवापुर, कनमऊ,सहित करीब 12गांवों की विधुत आपूर्ति घंटों ठप्प रही। वही दूसरी ओर कंचौसी पॉवर हाउस की सप्लाई रात्रि साढ़े दस बजे बिजली आपूर्ति बाधित होने से कंचौसी, बान बाजार, मुखर्जी नगर, अम्बेडकर नगर, महाराणा प्रताप नगर सहित आधे कस्बे की बिजली आपूर्ति 4 घण्टे तक बाधित रही। बिहारीपुर उपकेन्द्र से जुड़े बिनपुरापुर, सहायपुर, दोही, प्रसादपुरवा, घसापुरवा, ढिकियापुर, कंचौसी गांव, बिहारीपुर, जमौली, चंद्रपुर , कंचौसी कस्बे सहित 15 गांवो की बिजली आपूर्ति 8 घंटे तक बाधित रही। लोग पानी के लिए परेशान रहे । इस संबंध में असेनी एसडीओ अनुराग पांडेय ने बताया , कि पॉवर हाउस के समीप तेज आंधी चलने एवम बारिश के कारण फीडर लाइन में फाल्ट होने से समस्या उत्पन्न रही। फाल्ट को दुरुस्त कर आपूर्ति बहाल करवा दिया गया है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button