इटावा – ग्राम प्रधान ने अमृत सरोवर में शुरू किया व्यापार, डलवाई सिंघाड़े की बेल अब होगी कार्रवाई

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल
उत्तर प्रदेश सरकार भले ही कितनी योजनाएं क्यों ना चला ले लेकिन प्रधान उनमें पलीता लगाने से बाज नही आ रहे है। ऐसा ही एक मामला भरथना ब्लाक के ग्राम पंचायत बिरारी से आया है, जहां पर लाखों रुपए की खर्च कर बनाए जा रहे अमृत सरोवर में ग्राम प्रधान व सचिव की मिलीभगत से सिंघाड़े की बेल डालकर व्यापार किए जाने की शुरुआत हो गई है । जिसका वीडियो वायरल हुआ
हमारी पड़ताल यही नहीं रुकी, अमृत सरोवर किस लिए बनाया जा रहा है और क्यों बनाई गए , इसकी जानकारी लेने हमारी टीम भरथना विकास खंड कार्यालय पहुंची जहां बीडीओ प्रतिमा शर्मा ने बताया ।

अमृत सरोवर तालाब में सिंगाड़े की बेल, मझली पालन, या कोई व्यापार नहीं किया जा सकता है । क्योंकि जल संरक्षण के लिए अमृत सरोवर बनवाए गए हैं, जहां स्वच्छ पानी रखा जाएगा अगर इस तरह बिरारी गांव में किया गया है, तो प्रधान खिलाफ उचित कार्रवाई करके तालाब से सिंघाड़े की बेल निकलवाई जाएगी, साथ ही उन्होंने बताया विकासखंड भरथना में 10 अमृत सरोवर और 15 राज्य अमृत सरोवर का चयन किया गया था ,जिसमें सभी में कार्य की शुरुआत हो चुकी है । 15 राज्य अमृत सरोवर में खुदाई का कार्य पूर्ण हो चुका है।
आपको बता दे 20 जून 2022 को इस अम्रत सरोवर का उद्घाटन इटावा सांसद प्रो सांसद राम शंकर कठेरिया द्वारा किया गया था ।